मशहूर पंजाबी गायक और कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला की रविवार शाम गोलियां बरसाकर हत्या कर दी गई. हमलावर दो कारों में सवार होकर आए थे. हत्याकांड को उस समय अंजाम दिया गया, जब सिद्धू अपनी थार गाड़ी से दो साथियों के साथ मानसा के गांव जवाहरके के रास्ते गांव खारा-बरनाला जा रहे थे. हमले में उनके दो साथी घायल हैं, जिन्हें पटियाला राजिंदरा अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
सूत्रों ने बताया कि पंजाबी गायक मूसेवाला की हत्या में किसी नजदीकी हाथ होने का संदेह है. जिसके चलते पंजाब पुलिस पंजाबी गायक मूसेवाला के निजी सुरक्षाकर्मियों से पूछताछ कर रही. सूत्रों से जो एक वीडियो प्राप्त हुआ उसमें दिखाई दे रहा कि पंजाबी गायक मूसेवाला अपनी काले रंग की महिंदरा थार में गांव जवाहरके के समीप से गुजर रहा और उसके पीछे ही एक टोयोटा कोरोला गाड़ी और बोलेरो गाड़ी जा रही है.
हालांकि इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है कि जिस वीडियो में मूसेवाला की गाड़ी के पीछे गाड़ियां जा रही हैं, उन गाड़ी में सवारों ने ही हत्या को अंजाम दिया है. सूत्रों ने बताया कि जिस तरीके से पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या को अंजाम दिया गया, उससे स्पष्ट है कि शार्प शूटरों के संपर्क में कोई स्थानीय जरूर था, जो मूसेवाला की पल-पल की खबर बदमाशों तक पहुंचा रहा था.
पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई के इशारे पर की गई. इसके साथ ही गोल्डी बराड़ ने भी हत्या की जिम्मेदारी फेसबुक पेज पर ली है. मूसेवाला की हत्या में स्थानीय स्लीपर सेल का हाथ होने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता. जिसके चलते अब मानसा पुलिस उस स्लिपर सेल को ढूंढने में भी लगी है, जो बदमाशों के संपर्क में था.