उत्‍तराखंड

Sidhu Moose Wala Murder: मूसेवाला की हत्या का अहम सुराग उत्तराखंड में, एसटीएफ ने की गिरफ़्तारी

सिद्धू मूसेवाला

देहरादून: पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के हत्या से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है. देहरादून की नया गांव चौकी क्षेत्र में एसटीएफ ने 2 गाड़ियां पकड़ी.

आपको बता दें कि पंजाब के सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में शामिल आरोपियों की मदद करने वाले एक अभियुक्त को उत्तराखंड एसटीएफ ने देहरादून के शिमला बाईपास से गिरफ्तार किया है. आरोपी को पंजाब पुलिस पूछताछ के लिए अपने साथ ले गई है.

रविवार को पंजाब के मनसा जिले में जाने-माने गायक सिद्धू मूसेवाला की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गयी. इस मामले में पंजाब पुलिस आरोपियों की धरपकड़ में जुटी हुई है.

इसी कड़ी में उत्तराखंड एसटीएफ और पंजाब एसटीएफ ने देहरादून पुलिस के साथ संयुक्त कार्रवाई में इस हत्याकांड में आरोपियों की मदद करने वाले एक अभियुक्त को शिमला बाईपास नया गांव चौकी में घेराबंदी कर हिरासत में लिया है.

फिलहाल पंजाब एसटीएफ टीम पूछताछ कर रही है. वहीं लोकल इंटेलिजेंस आईबी भी मौके में पहुंचकर छानबीन में जुटी है.

Exit mobile version