हिंदू पंचांग के अनुसार, हर वर्ष सावन माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि पर रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जाता है. यह त्योहार भाई-बहन के प्यार का प्रतीक है. इस दिन बहनें अपने भाई को रक्षा सूत्र बांधकर उनके अच्छे स्वास्थ्य, जीवन और दीर्घायु की कामना करती हैं.
वहीं, भाई भी सदैव अपनी बहन की रक्षा करने का संकल्प लेते हैं और उन्हें प्यार भरे तोहफे देते हैं. इस वर्ष रक्षाबंधन की तारीख को लेकर असमंजस की स्थिति थी. भद्राकाल होने की वजह से 11 तारीख को राखी बांधने का समय बहुत कम मिला. लेकिन 11 अगस्त के साथ 12 अगस्त यानी आज भी राखी मनाई जा रही है. इस दिन भी भाई को राखी बांधने के लिए शुभ मुहूर्त है.
इस वर्ष 11 अगस्त के साथ 12 अगस्त को भी राखी मनाई जा रही है. बहुत सारे लोग 11 अगस्त को रक्षाबंधन ना मनाकर 12 अगस्त को मना रहे हैं. 12 अगस्त यानी आज पूर्णिमा तिथि सुबह 7:06 पर समाप्त हो जाएगी. ऐसे में बहनों के पास भाई को राखी बांधने के लिए सिर्फ 2 घंटे का समय है. 12 अगस्त को बहनें सुबह 5:00 से 7:00 के बीच में भाई की कलाई पर राखी बांध लें. सुबह 7:06 के बाद से भाद्रपद महिना शुरू हो जाएगा जिसमें राखी नहीं मनाई जाती है.
राखी बांधते समय बहनों को कुछ बातों पर विशेष ध्यान देना चाहिए. भाई को राखी बांधते समय बहनों का चेहरा दक्षिण की ओर होना चाहिए और भाइयों का चेहरा पूर्व या उत्तर पूर्व दिशा की ओर.
इसके साथ भाई और बहन को रक्षाबंधन पर काले रंग के कपड़े नहीं पहनने चाहिए. इस दिन भाई की कलाई पर काले रंग की राखी बांधना भी वर्जित है. रक्षाबंधन पर भाई और बहन व्रत रखते हैं और राखी बांधने के बाद ही अपना व्रत तोड़ते हैं.