Shraddha murder case: श्रद्धा के पिता ने आफताब के लिए मांगी ये सजा, पुलिस ने जताया भरोसा

श्रद्धा वालकर के पिता ने आफताब पूनावाला के लिए फांसी की सजा की मांग की है. इसके साथ ही उन्होंने दिल्ली पुलिस के जांच पर भरोसा जताया है. उन्होंने कहा कि वो आफताब के संपर्क में नहीं थे.

इस बीच दिल्ली पुलिस की हिरासत में मौजूद आफताब ने श्रद्धा की हत्या की बात कबूल कर ली है. दिल्ली पुलिस मंगसवार को आफताब को लेकर महरौली के जंगलों में पहुंची. पुलिस आफताब से पूछताछ के बाद हत्या में इस्तेमाल किया गया हथियार और श्रद्धा के शव के अवशेष बरामद करने की कोशिश कर रही है.

श्रद्धा के पिता विकास वाल्कर ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा, ”हम आफताब के लिए मौत की सजा की मांग करते हैं. मुझे भरोसा है दिल्ली पुलिस पर और जांच सही दिशा में आगे बढ़ रही है. श्रद्धा अपने चाचा के करीब थी, मुझसे ज्यादा बात नहीं करती थी.” श्रद्धा के पिता ने कहा, ”मैं कभी भी आफताब के संपर्क में नहीं था. मैंने वसई में पहली शिकायत दर्ज कराई.”

दिल्ली पुलिस आफताब पूनावाला को महरौली के जंगल में उस स्थान पर लेकर गई है, जहां उसने कथित तौर पर श्रद्धा के शरीर के कुछ हिस्सों को ठिकाने लगा दिया था. आफताब ने श्रद्धा की हत्या की बात कबूल कर ली है. आफताब ने पुलिस से कहा है कि ‘Yes I Killed Her’ यानी हां मैंने उसे मार डाला.

दिल्ली पुलिस का कहना है कि आफताब ने श्रद्धा का फोन फेंक दिया. उसकी आखिरी लोकेशन का पता लगाया जा रहा है, ताकि उसे फिर से हासिल किया जा सके. पुलिस का कहना है कि जून तक श्रद्धा के जिंदा होने का आभास देने के लिए उसके इंस्टाग्राम अकाउंट का इस्तेमाल किया.

मुख्य समाचार

अल्लू अर्जुन को 14 दिन की जेल, भेजे गए न्यायिक हिरासत में

पुष्पा 2 एक्टर अल्लू अर्जुन को 14 दिन की...

कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने संविधान को बताया ‘सुरक्षा कवच’

लोकसभा में कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा...

Topics

More

    कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने संविधान को बताया ‘सुरक्षा कवच’

    लोकसभा में कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा...

    Related Articles