उत्तराखंड में कांग्रेस को झटका: जोत सिंह बिष्ट ने चुनाव के बाद छोड़ा ‘हाथ’

उत्तराखंड में कांग्रेस को एक बार फिर झटका लगा है. बता दें कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और निवर्तमान प्रदेश उपाध्यक्ष जोत सिंह बिष्ट ने कांग्रेस से नाता तोड़ लिया है. बिष्ट ने विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस नेताओ द्वारा खुलेआम भाजपा प्रत्याशी के लिये काम करने का आरोप लगाया है. उन्होने कहा कि इनके खिलाफ शिकायत की गई तो नेतृत्व ने कार्रवाई तक नहीं की. बिष्ट ने कहा ‘मेरा मन बेहद आहत है आज की तारीख से मेरा कांग्रेस से कोई संबंध नही रह गया है.’

इस्तीफे के बाबत पूछने पर बिष्ट ने कहा कि ‘मैं कोई वेतन-पेंशन भोगी कर्मचारी नहीं हूं जो इस्तीफे की औपचारिकता करता रहूं. मैं वैचारिक रूप से कांग्रेस से 40 साल से जुड़ा रहा था. अब चूंकि विचार नही दिख रहा है, इसलिए अब कांग्रेस में नहीं रह सकता. बता दें कि उन्होंने धनोल्टी से विधानसभा चुनाव लड़ा था. उन्होंने फेसबुक पर अपने इस्तीफे की घोषणा करते हुए कहा कि मैं पार्टी के सभी पदों के साथ पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से त्यागपत्र दे रहा हूं.’

मुख्य समाचार

राहुल गांधी के ‘इंडियन स्टेट’ वाले बयान पर बवाल, एफआईआर दर्ज

कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी...

Topics

More

    राहुल गांधी के ‘इंडियन स्टेट’ वाले बयान पर बवाल, एफआईआर दर्ज

    कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी...

    Related Articles