किशोरी को प्रेम जाल में फंसाकर उसे दिल्ली में ऐशो आराम से रहने का झांसा देकर युवक 21 तोला सोने और 3.211 ग्राम चांदी के जेवरात लेकर फरार हो गया। इस दौरान उसने जेवरात ठिकाने लगाने के लिए अपने दोस्त को दिए। बता दे मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपित को दिल्ली से गिरफ्तार कर किशोरी को बरामद कर लिया है।
साथ ही आरोपित के दोस्त को हरिद्वार से पकड़कर जेवरात भी बरामद कर लिए हैं। बाद में पुलिस ने दोनों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया। वही एसपी सिटी मनोज कुमार कत्याल ने बताया कि जनपथ रोड पहाडी सुनार थाना ट्रांजिट कैप निवासी एक व्यक्ति ने शिकायती दर्ज कराई थी कि उसकी 16 वर्षीय बेटी दक्ष चौराहे के पास एक गिफ्ट की दुकान पर काम करती है।
18 जुलाई की सुबह आठ बजे बेटी दुकान पर जाने की बात कहकर घर से निकली थी और देर शाम तक घर नहीं लौटी। काफी खोजबीन के बाद जब घर का सामान देखा तो 21.414 ग्राम तोला सोने के जेवरात और 3.211 ग्राम तोला चांदी के जेवरात गायब थे। दो एटीएम कार्ड सहित कुछ नकदी भी गायब मिली। मामले में पुलिस ने जांच की तो पता चला कि शिव गार्डन वनखंडी नाथ कालोनी फुलसुंगा निवासी अर्पित सागर उसे प्यार का झांसा देकर भगा ले गया है।
पूछताछ में किशोरी ने बताया कि अर्पित ने उसको प्यार का झांसा दिया और घर से लाखों के जेवरात मंगवाकर दिल्ली ले गया। उसने अपने दोस्त सन्नी को जेवरात ठिकाने लगाने के लिए दे दिए थे और जब उसने घर जाने की जिद की तो उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया और एक कमरे में बंधक बनाकर रखा।