उत्‍तराखंड

महिलाओ की सुरक्षा के लिए नैनीताल जिले को मिला “शक्ति मोबाइल”, ऐसे काम करेगा

0
शक्ति मोबाइल की शुरुवात

सुनील कुमार मीणा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा कोतवाली हल्द्वानी प्रांगण में महिला चीता दल (शक्ति मोबाइल) का शुभारम्भ नवरात्र प्रारम्भ के अवसर पर स्थानीय नन्ही बच्ची से हरी झण्डी दिखाकर किया गया.

हंस फाउंडेशन के माध्यम से प्राप्त 09 एक्टिवा स्कूटी जिन्हे महिला उ0नि0 एवं महिला आरक्षी द्वारा संचालित किया जायेगा. जिससे जनपद स्तर पर प्राप्त महिला सम्बन्धित शिकायतो पर त्वरित कार्यवाही की जा सके.

उक्त महिला पुलिस दल जनपद नैनीताल स्तर पर संचालित (टोलफ्री) महिला हेल्पलाइन न0-8191911090, राज्य महिला सहायता प्रकोष्ठ-1800180411, महिला हेल्पलाइन न0-1090 एवं पुलिस हेल्पलाइन न0-112 के माध्यम से प्राप्त महिला सम्बन्धी अपराधो की शिकायतो (छेडछाड़, बदनियती, लैंगिक अपराध) पर घटनास्थल में जाकर त्वरित कार्यवाही की जायेगी.

शुरूआती स्तर पर उक्त 09 मोबइल स्कूटी में से (कोतवाली हल्द्वानी को 02, कोतवाली रामनगर को 02, थाना मुखानी को 01, थाना बनभूलपुरा को 01 थाना काठगोदाम को 01 एवं कोतवाली लालकुआँ को 01 स्कूटी आवंटित की गयी है.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version