ताजा हलचल

KKR की हार से बेहद निराश हैं शाहरुख खान, फैन्स से मांगी मांफी

0
साभार- आज तक

आईपीएल के 14वें सीजन के 5वें मुकाबले में कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) को 10 रनों से हार झेलने पड़ी. मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ एक समय कोलकाता जीत की ओर बढ़ रही थी. लेकिन आखिरी पांच ओवरों में मैच का पासा पलट गया. कोलकाता की हार के बाद टीम के सह-मालिक शाहरुख खान बेहद निराश हैं.

टीम की हार के बाद बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख ने ट्वीट कर फैंन्स से माफी मांगी है. शाहरुख ने ट्वीट किया, ‘निराशाजनक प्रदर्शन. इतना ही कहूंगा… कोलकाता नाइट राइडर्स सभी फैन्स से माफी मांगता है.’

चेपॉक में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस की पूरी टीम 20 ओवरों में 152 रनों पर सिमट गई. मुंबई के लिए सूर्यकुमार यादव ने 56 और रोहित शर्मा ने 43 रन बनाए. कोलकाता के लिए आंद्रे रसेल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 15 रन देकर 5 विकेट लिए. यह कोलकाता के किसी गेंदबाज का अबतक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है.

इससे पहले सुनील नरेन ने 2012 में पंजाब किंग्स के खिलाफ 19 रन देकर पांच विकेट चटकाए थे. साथ ही मुंबई इंडियंस के खिलाफ किसी भी गेंदबाज का यह अबतक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. इससे पहले आईपीएल के इसी सत्र में आरसीबी के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल ने मुंबई के खिलाफ 27 रन देकर 5 विकेट लिए थे.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version