IPL 2022 में छाया कोरोना का साया: दिल्ली कैपिटल्स का एक और सदस्य कोरोना पॉजिटिव

लगातार बढ़ते कोरोना के मामले चिंता का कारण बन रहे हैं. आईपीएल 2022 में भी कोरोना ने दस्तक दे दी है. आईपीएल 2022 की टीम दिल्ली कैपिटल्स को अपना अगला मैच बुधवार को पंजाब किंग्स के खिलाफ खेलना है. लेकिन उससे पहले ही टीम को झटका लगा है.

दिल्ली कैपिटल्स के ऑलराउंडर मिचेल मार्श का कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद पूरी टीम को आइसोलेशन में भेज दिया गया है.

दिल्ली की टीम को सोमवार को पुणे के लिए रवाना होना था, लेकिन ऐन वक्त पर ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर के कोराना संक्रमित होने के बाद इस यात्रा को रोक दिया गया. दिल्ली की टीम इस समय मुंबई के होटल में क्वारंटीन है. अब दो दिनों तक इन खिलाड़ियों का डोर टू डोर कोरोना टेस्ट होगा.

इससे पहले टीम के फिजियो पैट्रिक फरहार्ट कोविड-19 टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए थे. फरहार्ट COVID-19 टेस्ट में पॉजिटिव पाए जाने के बाद इस समय आइसोलेशन में हैं. दिल्ली कैपिटल्स की मेडिकल टीम उनकी कड़ी निगरानी कर रही है. वे टीम के साथ ट्रेवल नहीं कर रहे हैं. पैट्रिक के बाद रैपिड एंटिजन टेस्ट में दिल्ली टीम का एक प्लेयर भी पॉजिटिव पाया गया है. इसके बाद अब सभी खिलाड़ियों का दो दिन तक RT-PCR टेस्ट कराया जाएगा और फिर उसके बाद ही कोई फैसला लिया जाएगा.

मुख्य समाचार

करगिल युद्ध पर पाकिस्तान ने उगला सच, सेना प्रमुख के बयान से मची खलबली

इस्लामाबाद| साल 1999 के करगिल युद्ध में पाकिस्तान की...

राशिफल 07-09-2024: गणेश चतुर्थी के दिन क्या कहते है आपके सितारे, जानिए

मेष-: आर्थिक समस्याओं का समाधान,आत्मविश्वास में वृद्धि होगी,बुद्धि कौशल...

Topics

More

    Related Articles