ताजा हलचल

दिल्ली समेत देश के इन हिस्सों में चलेगी भीषण लू, बारिश का भी अलर्ट जारी

0

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने कहा कि उत्तर पश्चिम भारत में 17 अप्रैल तक भीषण लू जारी रहेगी. वहीं तमिलनाडु, पुडुचेरी-कराइकल, केरल-माहे, असम, मेघालय और अरुणाचल प्रदेश में 17 अप्रैल से बारिश का दौर शुरू हो जायेगा. आइएमडी ने कहा कि अगले 5 दिनों के दौरान अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय और नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा में गरज और बिजली चमकने के साथ भारी बारिश होने की संभावना है.

इसके साथ ही 15 से 19 अप्रैल के दौरान पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और राजस्थान के अलग-अलग इलाकों में लू (हीट वेव) चलने की संभावना है. 15 से 18 अप्रैल के दौरान हिमाचल प्रदेश में लू चल सकती है. 16 से 18 अप्रैल के दौरान जम्मू के कई क्षेत्रों पर गर्म हवाएं चलेगी. 17 से 19 अप्रैल के दौरान उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में लू चलने की चेतावनी जारी की गई है. 17 से 19 अप्रैल के दौरान राजस्थान के अलग-अलग हिस्सों में और 17 और 18 अप्रैल को पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली में भीषण गर्मी की स्थिति होने की संभावना है.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version