टनकपुर में वीरांगना वृद्धा की हत्या से मची सनसनी, घर से 100 मीटर दूर मिला शव

टनकपुर-खटीमा हाईवे किनारे वृद्धा का शव मिलने से नगर में डर का मौहोल है। बता दे कि वृद्धा घर पर अकेली रहती थी। मंगलवार सुबह सड़क किनारे उनका शव पड़ा देखा गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। एसएसबी के डाग स्क्वायड से भी घटना स्थल का मुआयना किया है।

हालांकि महिला के कान, नाक, गले से सोने के आभूषण गायब होने से लूट के लिए घटना को अंजाम देने का अंदेशा जताया जा रहा है। मृतका की पहचान बिचई निवासी 83 वर्षीय भागीरथी देवी पत्नी स्व. गोपी चंद के तौर पर हुई है।

हालांकि भागीरथी देवी वीरांगना थी। उनके पति सेना से सेवानिवृत्त हुए थे। भागीरथी को पेंशन मिलती थी। मंगलवार सुबह घर से करीब 100 मीटर की दूरी पर भागीरथी का शव पड़े होने की सूचना पुलिस को मिली। बटाई में खेती करने वाले परमानंद ने शव देखा। जेवर गायब था। वृद्धा के बेटा मोहन चंद सेना से रिटायर्ड होने के बाद देहरादून में बस गए हैं। तीन बेटियों की शादी हो चुकी है।

कोतवाल चंद्र मोहन के नेतृत्व में पुलिस ने महिला के घर का भी निरीक्षण किया। इसी के साथ प्रथम दृष्टया मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है। मृतका के कान से कुंडल नोचे जाने के निशान हैं। पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है। जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।

मुख्य समाचार

विनीत जोशी यूजीसी के कार्यकारी अध्यक्ष, एम जगदीश कुमार की जगह संभाली जिम्मेदारी

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) के पूर्व अध्यक्ष प्रोफेसर मामीदला...

विज्ञापन

Topics

More

    विनीत जोशी यूजीसी के कार्यकारी अध्यक्ष, एम जगदीश कुमार की जगह संभाली जिम्मेदारी

    विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) के पूर्व अध्यक्ष प्रोफेसर मामीदला...

    छत्तीसगढ़ के बीजापुर में मुठभेड़, सुरक्षा बलों ने दो नक्सलियों को किया ढेर

    ​छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षा बलों और नक्सलियों...

    Related Articles