उत्‍तराखंड

 पोस्टमार्टम में शामिल दूसरे डॉक्टर ने दर्ज कराए बयान, बताया कैसे हुई थी अंकिता की मौत

0

कोटद्वार अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश कोटद्वार की अदालत में चल रहे अंकिता हत्याकांड के सत्र परीक्षण में शुक्रवार को सुनवाई हुई।  पोस्टमार्टम करने वाली एम्स ऋषिकेश के डाॅक्टरों के पैनल में शामिल दूसरे डॉ. आशीष रमेश भूते के बयान दर्ज हुए।

उन्होंने अदालत को बताया कि परीक्षण के दौरान उन्हें मृतका के साथ जबरन लैंगिक हमले का साक्ष्य नहीं मिला है। इसके बावजूद लैंगिक हमले की संभावना से इन्कार नहीं किया जा सकता। उसके लिए डीएनए सैंपल सुरक्षित रखे गए हैं।

बचाव पक्ष के अधिवक्ता अमित सजवाण और अनुज पुंडीर ने गवाह के रूप में आए डॉक्टर भूते से कई सवाल-जबाव किए। गवाही के दौरान भी अदालत में तीनों हत्यारोपी पुलकित आर्य, सौरभ भास्कर और अंकित गुप्ता हाजिर रहे। अब अगली सुनवाई 18 अगस्त को होगी।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version