मां से मिलने आ रहा युवक पैर फिसलने से शांतिनगर नाले में बहा, तलाश में जुटी एसडीआरएफ

रोहित गोयल उर्फ बंटी पुत्र सुंदर लाल गोयल मोहब्बेवाला स्थित एक प्रिंटिंग प्रेस में काम करता है। वह अपनी मां से मिलने के लिए आ रहा था। इस दौरान शांति नगर स्थित नाले में अचानक उसका पैर फिसल गया।मां से मिलने आ रहा युवक शांति नगर के नाले के तेज बहाव में बह गया। पुलिया पर उसका पैर रपटने के कारण यह हादसा हुआ। पुलिस और एसडीआरएफ की टीम युवक की तलाश कर रही है। देर रात तक उसकी तलाश जारी थी।

एसओ रायपुर कुंदन राम ने बताया कि डीएस कॉलोनी का रहने वाला रोहित गोयल उर्फ बंटी पुत्र सुंदर लाल गोयल मोहब्बेवाला स्थित एक प्रिंटिंग प्रेस में काम करता है। वह मंगलवार शाम करीब साढ़े तीन बजे अपनी मां से मिलने के लिए डीएस कॉलोनी आ रहा था। इस दौरान शांति नगर स्थित नाले में पानी का बहाव बहुत तेज था और पानी पुलिया के ऊपर से बह रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक पुलिया पार करते वक्त अचानक उसका पैर फिसल गया।

पुलिस के अनुसार नाले का पानी सड़क तक बहा था। जैसे-तैसे रोहित वहां से निकल गया और किनारे हो गया। लेकिन, इसके बाद वह नाले के तेज बहाव में फंस गया। रोहित जिस जगह से निकला उस जगह की वीडियो लोगों ने बनाई और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। इस जगह को ध्यान में रखते हुए भी पुलिस रेस्क्यू अभियान चला रही है।

मुख्य समाचार

विज्ञापन

Topics

More

    26/11 हमले के साजिशकर्ता ताहव्वर राणा दिल्ली पहुंचे, 16 साल बाद भारत की बड़ी जीत

    26/11 मुंबई आतंकी हमले के प्रमुख साजिशकर्ता ताहव्वर राणा...

    Related Articles