पर्वतीय क्षेत्रों में लगातार हो रही बारिश से गंगा सहित अन्य सहायक नदियां उफान पर हैं। गंगा नदी के जलस्तर में अप्रत्याशित वृद्धि के चलते तटीय इलाकों में बाढ़ का खतरा बना हुआ है। एसडीआरएफ, जल पुलिस और आपदा राहत दल के जवान गंगा घाटाें और तटीय इलाकों में निगरानी बनाए हुए हैं।
एसडीआरएफ कमांडेंट मणिकांत मिश्रा ने बताया कि टीमों को हाई अलर्ट पर रखा गया है। टीमों के साथ समन्वय बनाकर कंट्रोल रूम से स्थिति पर कड़ी नजर रखी जा रही है।ओर साथ ही आने वाली मुसकीलों के लिए तैयारी भी कि जा रही है
साथ ही गंगा नदी के जलस्तर से संभावित खतरे को देखते हुए टीमों की गंगा घाटों और संवेदनशील स्थानों पर रेस्क्यू उपकरणों के साथ तैनात किया गया है। ऋषिकेश के मायाकुंड, चंद्रभागा, चंद्रेश्वरनगर आदि तटीय इलाकों में बाढ़ के खतरे को देखते हुए श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों को जागरूक किया जा रहा है।