एक नज़र इधर भी

वैज्ञानिकों ने ढूंढा पृथ्वी का मिनी चाँद ,जानिए कब देगा दिखायी।।

Advertisement

धरती के चारों तरफ एक और ‘मिनी मून’ की खोज की गई है. खास बात ये है कि ये मिनी मून कुछ हफ्तों के लिए धरती के चक्कर लगाएगा. इसके बाद ये वापस जहां से आया था वहीं चला जाएगा.

वैज्ञानिकों ने इसे सितंबर में ही आते हुए देख लिया था लेकिन 8 नवंबर को यह धरती हिल स्फेयर में प्रवेश कर गया है. 1 दिसंबर को यह धरती के सबसे नजदीक होगा.

आइए जानते हैं अपनी धरती के इन नए मिनी मून के रहस्यों के बारे में…6 मीटर की इस अंतरिक्षीय वस्तु को पहली बार 17 सितंबर को देखा गया था. वैज्ञानिकों ने इसे पैनोरमिक सर्वे टेलिस्कोप एंड रैपिड रेस्पॉन्स सिस्टम-1 से देखा था. तब यह पाइसेस और सेटस नक्षत्रों के बीच था.

ये टेलिस्कोप जिसे लोग PanSTARRS कहते हैं, वह हवाई के माउई में स्थित है. मैसाच्यूसेट्स के कैंब्रिज स्थित माइनर प्लैनेट सेंटर ने पहले इसे एस्टेरॉयड समझा.

इसका नाम दिया गया 2020SO. लेकिन बाद में जब साइंटिफिक गणना की गई तो पता चला कि कुछ समय के लिए धरती अपने लिए एक मिनी मून ला रही है. या यूं कहें कि यह मिनी मून धरती की ओर आ रहा है.

Exit mobile version