उत्‍तराखंड

उत्तराखंड के कई जिलों में 12वीं तक के स्कूल 30 अप्रैल तक बंद, जानिये जिलों के नाम

0

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए उत्तराखंड के कई जिलों में 12वीं तक के स्कूलों को 30 अप्रैल तक के लिए बंद कर दिया गया है। शुक्रवार की रात सीएम तीरथ सिंह रावत की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में इस बारे में फैसला लिया गया।

फिलहाल हल्द्वानी, देहरादून और हरिद्वार में 12वीं तक के स्कूलों को 30 अप्रैल तक बंद करने का आदेश जारी किया गया है।

चकराता व कालसी ब्लाक को छोड़कर देहरादून के 12 वीं तक के स्कूल 30 अप्रैल तक बंद रहेंगे। कैबिनेट में हरिद्वार जनपद के सभी स्कूलों के साथ ही नैनीताल नगर पालिका और हल्द्वानी नगर निगम क्षेत्र के 12 वीं तक के स्कूल 30 अप्रैल तक बंद करने का निर्णय लिया है।

इस दौरान 10 वीं व 12 वीं के स्कूल चलते रहेंगे, जबकि अन्य कक्षाओं में आनलाइन के पढ़ाई होगी।

देहरादून नगर निगम क्षेत्र में रात्रि 10 बजे से सुबह पांच बजे तक नाइट कर्फ्यू लागू किया जाएगा।

शक्रवार शाम को सीएम तीरथ सिंह रावत की अध्यक्षता में आयोजित कैबिनट मीटिंग में मंत्रियों ने नाइट कफर्यू पर मुहर लगा दी है। कहा कि नाइट कफर्यू का उल्लंघन करने वालों पर सख्ती की जाएगी।

बता दें कि कि उत्तराखंड में शुक्रवार को कोरोना के 748 केस सामने आए। 327 मरीज ठीक हुए। पांच मरीजों की मौत हुई। कुल 1749 मरीजों की मौत हो चुकी है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version