ताजा हलचल

यूपी में इस दिन से खुलेंगे स्‍कूल-कॉलेज

Advertisement

उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामलों में आ रही कमी को देखते हुए अब स्कूल-कॉलेजों को खोले जाने की चर्चा शुरू हो गई है. सीबीएसई स्कूल मैनेजर एसोसिएशन की ओर से स्कूल संचालकों ने स्कूल खोलने की मांग को लेकर अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी से मुलाकात की. इस दौरान स्कूल खोलने की मांग की.

सीबीएसई स्कूल मैनेजर एसोसिएशन के साथ एसोसिएशन ऑफ प्राइवेट स्कूल स्कूल्स ऑफ उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष अतुल कुमार ने बताया कि अवनीश अवस्थी ने सात फरवरी से कक्षा नौ से 12 तक स्कूल खोले का जाने आश्वासन दिया है.

बता दें कि उत्तर प्रदेश में एक माह से स्कूल बंद हैं. ऑनलाइन कक्षाओं के दुष्परिणाम, साइबर क्राइम की समस्याओं को देखते हुए सात फरवरी से ऑनलाइन कक्षाएं बंद करने का निर्णय लिया है.

Exit mobile version