देश के 33 राज्यों में 4 दिसम्बर को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया व सर्कल बेस्ड ऑफिसर के 1422 पदों की भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है।
बता दे कि परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। उम्मीदवार 3 दिसम्बर तक एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। इस परीक्षा में सफल उम्मीदवारों की स्क्रीनिंग होगी। जिसके बाद चुने गए उम्मीदवारों को साक्षात्कार प्रक्रिया से गुजरना होगा।
एसबीआई परीक्षा की तैयारी करा रहे एक्सपर्ट्स की माने तो एसबीआई सीबीओ परीक्षा 2022 में संभावित कटऑफ सामान्य 100-105, ओबीसी 100-105, एससी एसटी 85-90, ईडब्ल्यूएस 95-100 व पीडब्ल्यूडी 85-90 रहने वाली है।
सूत्रों के अनुसार परीक्षा में तकरीबन 5 लाख उम्मीदवार हिस्सा ले सकते हैं।