‘किसानों के बाद जवानों को तबाह कर रही सरकार’: मोदी सरकार पर भड़के सत्यपाल मलिक

मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने एक बार फिर केंद्र सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने रविवार को पानीपत में एक कार्यक्रम में केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि ‘सरकार ने किसानों को बर्बाद किया और अब वह सैनिकों को तबाह कर रही है. अग्निपथ स्कीम गलत है और इससे सैनिकों को बड़ा नुकसान होगा. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सत्यपाल मलिक ने कहा कि आज देश में न तो किसान खुश है और न ही जवान खुश है.’

इस दौरान सत्यपाल मलिक ने अपने रिटायरमेंट प्लान के बारे में भी बताया. सत्यपाल मलिक ने कहा कि ‘मेरा राज्यपाल के तौर पर कार्यकाल 2 से 3 महीने में खत्म हो जाएगा. इसके बाद भी मैं सच बोलता रहूंगा और किसानों एवं जवानों के हक में आवाज उठाता रहूंगा. राज्यपाल के पद से हटने के बाद मैं कोई चुनाव नहीं लड़ूंगा. लेकिन समाज के लिए अपनी आवाज उठाता रहूंगा.’

मुख्य समाचार

विज्ञापन

Topics

More

    26/11 हमले के साजिशकर्ता ताहव्वर राणा दिल्ली पहुंचे, 16 साल बाद भारत की बड़ी जीत

    26/11 मुंबई आतंकी हमले के प्रमुख साजिशकर्ता ताहव्वर राणा...

    Related Articles