ताजा हलचल

मनी लॉन्ड्रिंग केस: ED के समक्ष पेश नहीं हुए संजय राउत, वकील ने मांगा समय

Advertisement

मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच के सिलसिले में मंगलवार को शिवसेना सांसद संजय राउत प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समक्ष पेश नहीं हुए. उनके वकील ने पेशी के लिए अतिरिक्त समय की मांग की है. ईडी ने राउत को मुंबई की एक ‘चॉल’ के पुनर्विकास और उनकी पत्नी व दोस्तों से जुड़े अन्य वित्तीय लेनदेन से जुड़े धन शोधन के मामले में पूछताछ के लिए सोमवार को नोटिस जारी करते हुए मंगलवार को तलब किया.

राउत को ऐसे समय में तलब किया गया है, जब शिवसेना के कुछ विधायकों की बगावत की वजह से महाराष्ट्र की महा विकास आघाड़ी (एमवीए) सरकार के भविष्य पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं.

अधिकारी के मुताबिक, वकील ने ईडी के अधिकारियों को एक पत्र सौंपा, जिसमें राउत को जांच एजेंसी के समक्ष पेश होने के लिए अतिरिक्त समय देने का अनुरोध किया गया है. वहीं राउत ने सोमवार को कहा था कि उनके राजनीतिक विरोधियों के खिलाफ उनकी लड़ाई रोकने की ‘‘साजिश’’ के तहत उन्हें ईडी ने तलब किया है.

Exit mobile version