Bird Flu: उत्तराखंड में 11 जिलों के पोल्ट्री फार्मों से भेजे गए सैंपलों में नहीं मिला बर्ड फ्लू का संक्रमण

उत्तराखंड में पोल्ट्री फार्म बर्ड फ्लू संक्रमण से सुरक्षित हैं। पशुपालन विभाग की ओर से एहतियाती तौर पर प्रदेश भर के पोल्ट्री फार्मों से एक हजार से अधिक सैंपल जांच के लिए (भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान) आईवीआरआई बरेली भेजे गए थे। इनमें से 11 जिलों के सैंपलों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। जबकि चंपावत व बागेश्वर जिले के सैंपलों की रिपोर्ट अभी नहीं आई है।

प्रदेश में कोटद्वार और देहरादून क्षेत्र में मृत कौवों के सैंपलों में बर्ड फ्लू मिलने के बाद पशुपालन विभाग ने एहतियाती तौर पर सभी जिलों में पोल्ट्री फार्म से सैंपलिंग की थी। प्रदेश भर से एक हजार से अधिक सैंपल जांच के लिए आईवीआरआई बरेली भेजे गए थे। इनमें से 11 जिलों से भेजे गए सैंपलों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। जबकि चंपावत व बागेश्वर जिलों से भेजे गए सैंपलों की रिपोर्ट आनी बाकी है।

पशुपालन निदेशक डॉ.केके जोशी ने बताया कि प्रदेश में अभी तक पोल्ट्री सेक्टर बर्ड फ्लू से सुरक्षित है। उन्होंने बताया कि विभाग की ओर से जिला स्तर पर गठित रेपिड रिस्पांस टीम के माध्यम से पोल्ट्री फार्म की नियमित रूप से निगरानी की जा रही है।

देहरादून में 26 और कौवे मृत मिले 
बर्ड फ्लू की आशंकाओं के बीच राजधानी दून के साथ ही जिले के विभिन्न इलाकों में पक्षियों की मौत का सिलसिला थम नहीं रहा है। रविवार को पूरे जिले में 26 कौवे मरे पाए गए। मृत कौवों को दफ़ना दिया गया है और कुछ के नमूने जांच के लिए भेजे गए हैं। वहीं जिले में अबतक 700 से अधिक कौवों की मौत हो चुकी है। 

मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. एसबी पांडे ने बताया कि जहां से भी कौवों के मरने की जानकारी आ रही है। वहां टीम भेजकर जांच कराई जा रही है। जांच में कौवों की मौत बर्ड फ्लू से होने की बात है, लेकिन यह वायरस खतरनाक स्तर का नहीं है।

पक्षियों के शव दफनाने के साथ ही उनके नमूने जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे गए हैं। विभागीय टीमें जिले के सभी पोल्ट्री फार्म पर नजर बनाए हुए हैं। अभी तक जिले के किसी पोल्ट्री फॉर्म से मुर्गियों के मरने की जानकारी नहीं आई है।

मुख्य समाचार

राशिफल 06-04-2025: आज राम नवमी के दिन क्या कहते है आपके सितारे, जानिए

मेष राशि- भूमि, भवन, वाहन की खरीदारी के प्रबल...

विभागों द्वारा माह दिसम्बर तक बजट का 80 प्रतिशत तक खर्च किया जाए- सीएम धामी

देहरादून| राज्य के समावेशी विकास के लिए नये संसाधन...

छत्तीसगढ़: दंतेवाड़ा में बोले अमित शाह, अगले साल तक नक्सलवाद पूरी तरह हो जाएगा खत्म

केंद्रीय गृहमंत्री मंत्री और बीजेपी के कद्दावर नेता अमित...

धामी सरकार के तीन साल पूरे होने पर लाखों लोगों तक पहुंचा प्रशासन

देहरादून| सीएम पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में राज्य...

Topics

More

    धामी सरकार के तीन साल पूरे होने पर लाखों लोगों तक पहुंचा प्रशासन

    देहरादून| सीएम पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में राज्य...

    IPL 2025: फिट होकर टीम में लौटे जसप्रीत बुमराह, RCB के खिलाफ मैच से हो सकते हैं बाहर

    ​मुंबई इंडियंस (MI) के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह...

    Related Articles