उत्‍तराखंड

रुद्रप्रयाग की साक्षी कठैत का अंडर 19 क्रिकेट टीम में हुआ सलेक्शन

Image: Rudraprayag Sakshi Kathait Uttarakhand Under 19 Team Selection

रूद्रप्रयाग जिले के अगस्त्यमुनि विकास खण्ड़ के बच्छणस्यूं बंगोली गांव की साक्षी कठैत ने समस्त जिले को गौरवान्वित किया है।

बता दे कि साक्षी का चयन उत्तराखण्ड की अंडर 19 महिला क्रिकेट टीम के कैंप के लिए हुआ है। हालांकि इन दिनों साक्षी काशीपुर में चल रहे कैंप में अन्य खिलाडियों के साथ अभ्यास कर रही है।
साक्षी कठैत के छोटे भाई प्रियाशुं कठैत का चयन भी उत्तराखण्ड की अंडर 19 टीम में चयन हुआ है और वह इन दिनों मुम्बई में खेल रहे हैं। दोनों भाई बहन क्रिकेट की दुनिया में नाम कमाना चाहते हैं।

साक्षी कठैत ने बचपन में ही खेल में रूचि दिखाते हुए क्रिकेट में करियर बनाना शुरू किया और भविष्य के लिए खूब अभ्यास शुरू कर दिया। उन्होंने रूद्रप्रयाग से 12 वी की परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद देहरादून में क्रिकेट एसोसिएशन में पंजीकरण किया और लगातार अभ्यास किया।

इसका यह परिणाम है कि अब उनका चयन उत्तराखण्ड़ अंडर 19 महिला क्रिकेट कैप में चयन हुआ है। साक्षी कठैत को बल्लेबाजी और विकेट कीपिंग के आधार पर बतौर चयन टीम में हुआ है।

Exit mobile version