ताजा हलचल

केसरिया लुक: पीएम मोदी की टोपी को मिली पार्टी में मान्यता, अब सभी भाजपा सांसद पहने हुए नजर आएंगे

चार राज्यों में मिली चुनावी जीत के बाद बीजेपी पूरे जोश में है. अब भाजपा सांसद, मंत्री, विधायक और पदाधिकारी जल्द ही अपने नए लुक (पोशाक) में नजर आएंगे. हालांकि पार्टी इसकी तैयारी में काफी समय से जुटी थी. अभी कुछ समय पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसके संकेत भी दिए थे. इस साल 26 जनवरी, गणतंत्र दिवस दिल्ली में उसके बाद उत्तराखंड विधानसभा चुनाव, फिर पिछले महीने गुजरात यात्रा के दौरान अहमदाबाद में रोड शो के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिर पर ‘टोपी’ पहनी थी. पीएम मोदी का यह नया लुक खूब चर्चा में रहा. अब यही टोपी भाजपा सांसदों की पहचान बनने जा रही है.

इसकी झलक आज सुबह राजधानी दिल्ली में भाजपा की संसदीय दल की आयोजित बैठक में देखने को मिली. संसदीय दल की बैठक में पहुंचे पार्टी के सांसद और केंद्रीय मंत्री नए गेटअप में नजर आए. संसदीय दल की बैठक में पहुंचे सभी सांसद, मंत्री भाजपा की नई ‘टोपी केसरिया रंग’ की सिर पर लगाए हुए थे. इसके साथ भाजपा सांसदों को विशेष तरह की चॉकलेट भी दी गई. जिस पर पीएम मोदी की तस्वीर छपी हुई है. अब यही टोपी सभी सांसदों और मंत्रियों को वितरित की गई हैं.

इसी टोपी को पहनकर आज सभी सांसद भाजपा शासित दल की बैठक में पहुंचे. केसरिया कलर की इस टोपी के डिजाइन में ब्रह्मकमल का फूल है, जिसे उत्तराखंड से लिया गया है. इसे आकर्षक तरीके से बनाया गया है. केसरिया टोपी बीजेपी और उसकी विचारधारा से जुड़ी हुई है. बीजेपी ने केसरिया टोपी में कमल का फूल लगाकर आधिकारिक तौर पर इस टोपी को अपनी पार्टी की पहचान घोषित कर दी है. लोकसभा और राज्यसभा में मिलाकर भाजपा के करीब 400 सांसद हैं. सभी को यह टोपी दी गई है. बताया जा रहा है कि अब भाजपा सांसद सार्वजनिक तौर पर ये टोपी पहनते हुए दिखाई देंगे. आने वाले दिनों में यह टोपी भाजपा विधायकों के साथ पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी केसरिया टोपी पहने हुए नजर आएंगे. बता दें कि यह टोपी गुजरात भाजपा इकाई ने बनाई है.

–शंभू नाथ गौतम

Exit mobile version