कॉर्बेट नेशनल पार्क से सटे तीन वन प्रभागों में बाघों के सुरक्षा बजट में 50 फीसदी की कटौती कर दी गई है। ऐसा पहली बार हुआ है जब तीनों वन प्रभागों में एनटीसीए ने बजट घटाया है। अफसरों के अनुसार कोरोना के चलते पहली बार बाघों के बजट में कमी की गई है।
इससे बाघों की सुरक्षा इंतजाम करने के साथ उपकरण आदि जरूरी खरीदारी में परेशानी हो रही है। कॉर्बेट पार्क से सटे रामनगर वन प्रभाग में 30 बाघ, तराई में 39 बाघ कालागढ़ डिविजन में 40 बाघ हैं। तीनों डिविजन कॉर्बेट से सटे हैं।
कॉर्बेट के बाघों को तीनों वन प्रभाग में आना जाना है। बाघों की सुरक्षा को लेकर एनटीसीए ने तीनों वन प्रभागों को हर साल एक-एक करोड़ रुपये देने का निर्णय लिया है।
इस बार कोरोना के चलते तीनों वन प्रभागों का बजट आधा हो गया है। अधिकारियों के अनुसार इस बार तीनों वन प्रभागों को पहली बार 50-50 लाख ही बजट मिला है।