देहरादून के कैंट क्षेत्र से भाजपा के वरिष्ठ नेता और आठ बार के विधायक हरबंस कपूर का आकस्मिक निधन हो गया. उनका दोपहर बाद लक्खीबाग श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार किया जाएगा.
मृत्यु की वजह हार्ट अटैक बताया जा रहा है. बता दें कि वे पूरी तरह स्वस्थ थे .रविवार को उन्होंने विभिन्न बैठकों में प्रतिभाग किया. रात को वे भोजन करने के बाद अपने इंद्रा नगर स्थित आवास पर सो गए थे. सुबह जब उन्हें चाय पीने के लिए उठाया गया तो वे नहीं उठे. वे अभी 75 वर्ष के थे.
हरबंस कपूर के निधन पर राजनेताओं ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की है. सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा, “मेरे वरिष्ठ सहयोगी और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष हरबंस कपूर के निधन से दुखी हूं. मृदुभाषी कपूर ने हमेशा सादगी के साथ जीवन जिया.”
वही नरेन्द्र मोदी ने भी उनके निधन पर दुःख जाते है.
Saddened by the passing away of our senior Party colleague from Uttarakhand Shri Harbans Kapoor Ji. A veteran legislator and administrator, he will be remembered for his contributions to public service and social welfare. Condolences to his family and supporters. Om Shanti.
— Narendra Modi (@narendramodi) December 13, 2021
हरबंस कपूर भाजपा के बेहद सहज और शालीन नेता थे. उनकी जनता में अच्छी पकड़ थी. जनता की समस्याओं को लेकर वह हमेशा सजग रहते थे.