खेल-खिलाड़ी

सचिन तेंदुलकर हुए कोरोना संक्रमित, खुद को घर में किया क्वारनटीन

Advertisement

महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं. उन्होंने शनिवार को ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. तेंदुलकर ने खुद को घर में क्वारनटीन कर लिया है.

ट्विटर पर शनिवार की सुबह जानकारी देते हुए उन्होंने लिखा, ‘मैं लगातार टेस्ट करवा रहा था, साथ ही सारे दिशा-निर्देशों का पालन भी कर रहा था हालांकि हल्के लक्षणों के साथ मुझे पॉजिटिव पाया गया है.

घर में अन्य सभी की रिपोर्ट निगेटिव आईं हैं. मैंने खुद को क्वारंटीन कर लिया है और सारे प्रोटोकॉल्स का पालन भी कर रहा हूं. डॉक्टर्स की सलाह पर अमल कर रहा हूं.

Exit mobile version