रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध का आज 14वां दिन है. रूस लगातार यूक्रेन पर हमले कर रहा है. जिसके बाद से अब तक लाखों लोगों ने यूक्रेन छोड़ दिया है. वहीं कई पश्चिमी देशों ने रूस पर प्रतिबंध भी लगाए हैं. इस बीच कोका-कोला कंपनी ने रूस में अपने उत्पादों की बिक्री पर रोक लगा दी है. वहीं, रूस ने यूक्रेन पर हमले तेज कर दिए हैं.
रूस द्वारा यूक्रेन के कई शहरों में पर हवाई हमले जारी है. द कीव इंडिपेंडेट की रिपोर्ट के मुताबिक रूसी हवाई हमलों में 22 लोग मारे गए हैं. बताया जा रहा है कि रूस की ओर से हवाई हमला देर रात सूमी शहर पर किया गया था. मारे गए लोगों में तीन बच्चे भी शामिल हैं.