ताजा हलचल

‘रूस हमारा देश मिटा देना चाहता है’: यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की

रूस-यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध संकट के बीच यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने कहा कि ‘रूस चाहता है कि वह यूक्रेन को मिटा दे. वह चाहता है कि यूक्रेन का इतिहास ही न बचे. एक वीडियो अड्रेस में राष्ट्रपति ने कहा कि जिस तरह से रूस हमला कर रहा है, उससे लगता है कि उसमें मानवता नहीं बची है.

उधर यूक्रेन में फंसे भारतीयों को वापस लाने के लिए भारतीय वायुसेना जुट गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देश के बाद वायुसेना ने अपने सी-17 विमान को यूक्रेन में फंसे लोगों की वापसी के लिए भेजा है. ये विमान ऑपरेशन गंगा के तहत भारतीय छात्रों और नागरिकों को युद्धग्रस्त क्षेत्र से वापस लाएंगे.

Exit mobile version