ताजा हलचल

अगले 24 घंटे में यूक्रेन पर बड़ा हमला कर सकता है रूस: ऑस्ट्रेलिया का बड़ा दावा

यूक्रेन और रूस के बीच हालात बिगड़ते ही जा रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, रूस ने यूक्रेन की सीमा पर कब्जा करने के लिए रूसी सैनिक भेज दिए हैं. 100 से ज्यादा मिलिट्री ट्रक यूक्रेन में घुस चुके हैं.

वहीं अमेरिका ने भी बाल्टिक देशों में अपने सैनिक व हथियार भेजने शुरू कर दिए हैं,

रूस-यूक्रेन संघर्ष के बीच ऑस्ट्रेलिया ने दावा किया है कि अगले 24 घंटे में यूक्रेन पर बड़ा हमला संभावित है. ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने बुधवार को चेतावनी देते हुए कहा कि, रूस यूक्रेन पर पूर्ण रूप से आक्रमण कर सकता है. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड ने अपना विरोध व्यक्त करते हुए रूस के राजदूतों काे बुलाया है.

Exit mobile version