ताजा हलचल

रूस ने यूक्रेन में सीजफायर का किया एलान

Advertisement

रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग को अब 10 दिन हो चुके हैं. अब अमेरिका और नाटो के अधिकारियों ने आशंका जताई है कि यूक्रेन पर अपना कब्जा जमाने के लिए रूस तब तक बम बरसाएगा, जब तक सभी शहर खुद आत्मसमर्पण नहीं कर देते. अफसरों ने कहा कि रूस के हवाई हमलों की वजह से आने वाले दिनों में आम नागरिकों के मारे जाने का आंकड़ा और ज्यादा बढ़ सकता है.

इसी बीच रूस ने यूक्रेन में फंसे लोगों को निकालने के लिए सीजफायर का एलान किया है. इसके तहत कहा गया है कि जब तक यहां फंसे हुए लोगों को निकाल नहीं लिया जाता है तब तक रूस की तरफ से कोई हमला नहीं किया जाएगा.

यूक्रेन की राजधानी कीव पर हवाई हमले का अलर्ट जारी किया गया है. निवासियों को पास के आश्रय गृह जाने की अपील की गई है.

Exit mobile version