क्राइम

रूपेश सिंह हत्याकांड: तेजस्वी बोले- मर्डर में CM नीतीश के करीबी मंत्री का हाथ होने की चर्चा, हो CBI जांच

0

पटना. इंडिगो स्टेशन हेड रूपेश कुमार सिंह की हत्याकांड (Rupesh Singh murder case) में बिहार पुलिस के हाथ अब भी खाली हैं. अब परिजनों का सब्र का बांध टूट रहा है. रूपेश के पिता शिवजी सिंह ने इस पूरे मामले की जांच सीबीआई (CBI) से कराने की मांग की है. 

पिता ने कहा है की नेताओं के दौरों से उन्हें कोई फायदा नहीं दिख रहा क्योंकि अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं ऐसे में सीबीआई ने उनके लिए आखिरी उम्मीद है.

वही रुपेश की बेटी आराध्या ने एक बार फिर सरकार से अपराधियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है और कहा है कि अपराधियों को पहली गोली उनकी मम्मी मारेगी. इस बीच नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejaswi Yadav) ने सनसनीखेज आरोप लगाकर सीबीआई जांच की मांग कर दी है.

तेजस्वी ने आरोप लगाते हुए कहा है कि ऐसी चर्चा है कि हाई प्रोफाइल रूपेश हत्याकांड में नीतीश कुमार के करीबी मंत्री का हाथ है. बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री की करीबी मंत्री और अधिकारी का हाथ है. ऐसे में इस केस को सीबीआई के हवाले किया जाना चाहिए.

तेजस्वी ने अपने फेसबुक लाइव में तेजस्वी ने कहा कि रूपेश सिंह की छोटी बेटी ने भी पुलिस पर विश्वास नहीं जताया है. आखिर कोई बिहार पुलिस पर विश्वास कैसे करे? इसके पहले पटना के बड़े व्यवसायी की हाजीपुर में हत्या हुई थी, लेकिन उस केस में भी पुलिस कुछ नहीं कर सकी. ऐसे में रूपेश हत्याकांड में पुलिस सफल हो जाएगी इसका भरोसा नहीं है.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version