महाराष्ट्र और मुंबई में कोरोना का कहर एक बार फिर तेजी से बढ़ रहा है. मुंबई में कई सेलिब्रेटिज इस वायरस की चपेट में आ रहे हैं.
बॉलीवुड में कई स्टार पॉजिटिव पाए गए हैं और टीवी इंडस्ट्री में भी इस वायरस ने लोगों को संकट में डाल दिया है. शुक्रवार की सुबह टीवी के नंबर वन शो अनुपमां की लीड कैरेक्टर रुपाली गांगुली पॉजिटिव पाई गई हैं.
रुपाली कोरोना पॉजिटिव
रुपाली शो में अनुपमा का रोल प्ले करती हैं. उनके साथ कुछ दिन पहले इसी सीरियल में काम करने वाले आशीष मेहरोत्रा भी पॉजिटिव पाए जा चुके हैं. बता दें कि अनुपमां में आशीष रुपाली गांगुली के बड़े बेटे का किरदार निभाते हैं.
बता दें कि एक्ट्रेस आलिया भट्ट भी कोरोना पॉजिटिव पाई गईं और उधर सचिन तेंदुलकर घर में आइसोलेट रहने के बाद इस बीमारी के कारण हॉस्पिटल शिफ्ट हुए हैं.