ताजा हलचल

महंगाई को लेकर हंगामा: जंतर-मंतर में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने किया विरोध प्रदर्शन

महंगाई का ग्राफ दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है. पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर आम जनता कई परेशानियों से गुजर रही है. ऐसे में देश की राजधानी दिल्ली के जंतर मंतर में गुरुवार को कांग्रेस ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया. इस मौके पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अनिल चौधरी, वरिष्ठ नेता जगदीश टाइटलर, पूर्व केंद्रीय मंत्री कृष्णा तीरथ, कांग्रेस प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल, कांग्रेस के नेशनल चेयरमैन उदित राज और राष्ट्रीय प्रवक्ता सुभ्रांश राय समेत पार्टी के कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए और मोदी सरकार पर गरीब विरोधी नीतियों का आरोप लगाते हुए सिलेंडर लेकर जमकर निशाना साधा.

कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुभ्रांश राय ने कहा कि बीजेपी कांग्रेस पर हमला ना करके गांधी परिवार पर व्यक्तिगत हमला करती है. उसे पता है कि गांधी देश में करोड़ों लोगों की उम्मीद हैं. गांधी नाम को खत्म कर बीजेपी अपने राजनीतिक और धार्मिक एजेंडे को आगे बढ़ाना चाहती है. मोदी सरकार को महंगाई की तनिक भी परवाह नहीं और पीएम मोदी तानाशाही प्रवृति को अपना चुके हैं.

Exit mobile version