सदन में हंगामा: महाराष्ट्र विधानसभा में राज्यपाल कोश्यारी का विरोध, बजट भाषण जल्द खत्म कर चले गए

महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी और उद्धव ठाकरे सरकार के बीच मनमुटाव अभी भी बरकरार है. आज महाराष्ट्र विधानसभा का बजट सत्र शुरू हुआ. सत्र शुरू होने से पहले विधानसभा में राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी जैसे ही भाषण की शुरुआत करने जा रहे थे सदन में शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस विधायकों ने हंगामा करना शुरू कर दिया. महाराष्ट्र विकास अघाड़ी सरकार के विधायकों का आरोप है कि राज्यपाल ने हाल ही में छत्रपति शिवाजी महाराज पर विवादास्पद बयान दिया था. ऐसे में विधायकों ने गुरुवार को सदन के पहले दिन नारेबाजी की. राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी जैसे ही अभिभाषण के लिए सदन में आए, सत्ता पक्ष के नेताओं ने ‘छत्रपति शिवाजी महाराज की जय’ के नारे लगाए. इसके बाद राज्यपाल ने सिर्फ 22 सेकेंड में पटल पर भाषण खत्म कर चले गए.

महाविकास अघाड़ी के विधायकों द्वारा हंगामा करने के बाद मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने शांति की अपील की लेकिन उसके बाद बीजेपी विधायकों ने फिर से शोर शराबा करना शुरू कर दिया. इसके बाद राज्यपाल ने भाषण छोड़ दिया. नारेबाजी के अलावा विधायकों ने सदन के बाहर भी विरोध प्रदर्शन किया. एक विधायक ने विरोध स्वरूप मौके पर ही शीर्षासन किया. वहीं एनसीपी विधायक संजय दौंड ने विरोध में ‘शीर्षासन’ किया. बता दें कि बजट सत्र की शुरुआत राज्‍यपाल के अभिभाषण के साथ की जाती है.

लेकिन कोशयारी ने भाषण को कुछ ही सेकंड में रोक दिया. क्‍योंकि जैसे ही राज्‍यपाल कोश्‍यारी अभिभाषण के लिए सदन में आये सत्ता पक्ष के नेताओं ने ‘छत्रपति शिवाजी महाराज की जय’के नारे लगाने शुरू कर दिए. इसके बाद मात्र 22 सेकेंड के बाद ही राज्‍यपाल को अपना भाषण रोकना पड़ा. गौरतलब है कि राज्यपाल कोश्यारी और उद्धव सरकार के बीच लंबे समय से तनातनी चली आ रही है.

मुख्य समाचार

मोहन भागवत का ‘सच्ची आजादी’ वाला बयान संविधान के खिलाफ: राहुल गांधी

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने राष्ट्रीय स्वयं...

राष्ट्रीय खेलों से खिला होटल इंडस्ट्री का चेहरा

राष्ट्रीय खेलों से खेल विकास की प्रबल संभावनाओं के...

सैफ अली खान पर हमले का मुख्य आरोपी हिरासत में, छतीसगढ़ में ट्रेन से पकड़ा

मुंबई| बॉलीवुड ऐक्टर सैफ अली खान पर जानलेवा हमले...

Topics

More

    राष्ट्रीय खेलों से खिला होटल इंडस्ट्री का चेहरा

    राष्ट्रीय खेलों से खेल विकास की प्रबल संभावनाओं के...

    मोहन भागवत का ‘सच्ची आजादी’ वाला बयान संविधान के खिलाफ: राहुल गांधी

    लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने राष्ट्रीय स्वयं...

    RG Kar Rape Case: कोर्ट ने सुनाया बड़ा फैसला, आरोपी संजय रॉय दोषी करार

    कोलकाता डॉक्टर रेप-मर्डर केस में सियालदह कोर्ट ने बड़ा...

    Related Articles