केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के विरोध में बिहार में लगातार दूसरे दिन भी प्रदर्शन जारी है. जहानाबाद, मुंगेर समेत अन्य जिलों में अभ्यर्थी गुरुवार सुबह सड़कों पर उतर आए और हाईवे जाम कर दिया. सहरसा में भी अभ्यर्थियों ने रेलवे ट्रैक जाम कर दिया जिससे राज्यरानी एक्सप्रेस और वैशाली एक्सप्रेस ट्रेन रुकी हुई है. जहानाबाद में भी रेलवे ट्रैक जाम होने से एक पैसेंजर ट्रेन दो घंटे से खड़ी है.
दूसरी ओर, मुंगेर में सेना बहाली में हुए संशोधन के विरोध में युवाओं ने साफियासराय चौक को अभ्यर्थियों ने जाम कर दिया. प्रदर्शनकारियों ने आगजनी कर प्रदर्शन किया. इससे एनएच और जमालपुर मुंगेर रोड पर आवागमन पूरी तरह ठप हो गया.
सहरसा में सेना भर्ती परीक्षा रद्द करने और उम्र का दायरा घटाने की मांग को लेकर अभ्यर्थी रेलवे स्टेशन पर पहुंच गए.