कमजोर वर्ग के बच्चे, अपवंचित व सामान्य जाति के आर्थिक रूप से कमजोर (ईडब्ल्यूएस) विद्यार्थियों को यदि किसी कारण निजी स्कूलों में दाखिला नहीं मिला तो उन्हें निराश होने की जरूरत नहीं है। उन्हें दूसरा मौका दिया जा रहा है। बता दे आरटीई के तहत राज्यभर के 3965 निजी स्कूलों में प्रवेश के लिए लाटरी प्रक्रिया दूसरी बार प्रारंभ हो गई है।
पहले राउंड में इस बार निर्धारित 34,230 सीटों में से 17,065 बच्चों को ही आनलाइन स्कूल आवंटित किए गए। जिसके करीब पचास प्रतिशत सीटें रिक्त रह गई हैं। इन रिक्त सीटों पर अभिभावकों की पुन: प्रवेश प्रक्रिया आरंभ करने का अनुरोध किया गया। जिसके बाद अपर राज्य परियोजना निदेशक समग्र शिक्षा डा. मुकुल कुमार सती ने समस्त मुख्य शिक्षा अधिकारी (सीईओ) व जिला शिक्षा अधिकारी को पत्र जारी कर रिक्त सीटों की गणना कर द्वितीय चरण के अंतर्गत प्रवेश के लिए सीटें पोर्टल पर जारी करने का निर्देश दिए हैं।
यह हैं महत्वपूर्ण तिथि
छात्र-छात्राएं आनलाइन आवेदन: 1 से 20 अगस्त, 2023
विद्यालय में प्रवेश के लिए लाटरी प्रक्रिया : 5 सितंबर, 2023
निजी विद्यालयों की ओर से पोर्टल पर प्रवेशित बच्चों की सूची अपलोड : 21 सितंबर
जिले का नाम, आरक्षित सीटें, पहले दौर में चयनित, रिक्त सीटें
अल्मोड़ा, 1581, 489,1092
बागेश्वर, 667,147,520
चमोली, 484, 112, 372
चम्पावत, 564, 410,154
देहरादून, 6297,4500, 1797
हरिद्वार, 8124, 2429, 5,695
नैनीताल, 3050,1793, 1257
पौड़ी, 1406, 592, 814
पिथौरागढ़, 1492, 527, 965
रुद्रप्रयाग, 624, 72, 552
टिहरी, 1422, 233, 1,189
यूएस नगर, 7546,5274, 2272
उत्तरकाशी, 973, 487, 486
कुल, 34,230, 17,065, 17,165