एसएस राजामौली की फिल्म आरआरआर ने दुनियाभर में धमाल मचा रखा है. फिल्म आरआरआर ने सिनेमाघरों में 1 सप्ताह पूरा किया और महज सात दिनों में फिल्म ने दुनियाभर में बॉक्स ऑफिस पर 700 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. वहीं, अभी भी फिल्म की दौड़ जारी है.
कहा जा रहा है कि छठे दिन दुनिया भर में तकरीबन 672 करोड़ रुपए कमाने के बाद अब राजामौली की इस फिल्म ने बाहुबली द बिगिनिंग के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. बाहुबली ने टोटल 650 करोड़ की कमाई की थी लेकिन अब आरआरआर ने इसका रिकॉर्ड तोड़ दिया है.
#RRRMovie WW Box Office
— Manobala Vijayabalan (@ManobalaV) March 31, 2022
Marching towards ₹700 cr gross mark.
Day 1 – ₹ 257.15 cr
Day 2 – ₹ 114.38 cr
Day 3 – ₹ 118.63 cr
Day 4 – ₹ 72.80 cr
Day 5 – ₹ 58.46 cr
Day 6 – ₹ 50.74 cr
Total – ₹ 672.16 cr#RamCharan #JrNTR #SSRajamouli