अयोध्या समेत पांच शहरों की सड़क पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के नाम पर होगी

पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता कल्याण सिंह का अंतिम संस्कार यूपी के बुलंदशहर स्थित नरौरा राज घाट पर आज शाम करीब 5 बजे किया जाएगा. उनके अंतिम संस्कार में गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी तमाम भाजपा के बड़े नेता शामिल होंगे.कल्याण सिंह का पार्थिव शरीर अलीगढ़ के अतरौली पहुंचने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, गृहमंत्री अमित शाह समेत कई केंद्रीय मंत्रियों और राज्य सरकार के मंत्रियों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी.

श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद गृहमंत्री शाह ने कहा, ‘बाबूजी का जाना बीजेपी के लिए बड़ी क्षति है. उनकी जगह भर पाना मुश्किल होगा. राम मंदिर के शिलान्यास के बाद उन्होंने कहा था कि उनका लक्ष्य पूरा हुआ. राम जन्मभूमि आंदोलन के लिए उन्होंने बिना सोचे-समझे सीएम पद छोड़ दिया था’ .

दूसरी ओर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने एलान किया है कि पांच जिलों में एक-एक सड़क को पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के नाम पर रखा जाएगा. इन जिलों में लखनऊ, अयोध्या, प्रयागराज, बुलंदशहर और अलीगढ़ का एक-एक सड़क शामिल होगा. इसके अलावा यह भी बताया जा रहा है कि अयोध्या में राम जन्म भूमि परिसर की ओर जाने वाली सड़क का नामकरण पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के नाम पर होगा. राम मंदिर आंदोलन के दौरान कल्याण सिंह के योगदान को देखते हुए ये फैसला लिया गया है.

इससे पहले अलीगढ़ से अतरौली ले जाते समय पूर्व सीएम को आखिरी बार देखने और श्रद्धांजलि देने के लिए सड़कों पर लोगों की भीड़ जुटी रही. उसके बाद कल्याण सिंह का पार्थिव शरीर अतरौली स्थित उनके पैतृक गांव मढ़ौली ले जाया गया है .जहां पर कल्याण सिंह का जन्म हुआ था.

यहां पर गांव वालों ने बाबूजी के अंतिम दर्शन किए. इसके बाद कल्याण सिंह का पार्थिव शरीर नरौरा राजघाट के लिए ले जाया जाएगा, जहां शाम करीब 5 बजे को उनका अंतिम संस्कार होगा. बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की आखिरी इच्छा थी कि जब उनका जीवन समाप्त हो जाए तो उनके शव को भारतीय जनता पार्टी के झंडे में लपेटकर ले जाया जाए. उनकी ये अंतिम इच्छा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्‌डा ने पूरी की. रविवार को लखनऊ स्थित भाजपा मुख्यालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने नड्‌डा ने कल्याण सिंह के पार्थिव शरीर पर भाजपा का झंडा रखा.

मुख्य समाचार

सीएम धामी से मिली बॉलीवुड की अभिनेत्री पद्मिनी कोल्हापुरे

देहरादन| रविवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी से मुख्यमंत्री...

उत्तराखंड शासन ने 7 पीसीएस अधिकारियों के किए तबादले, देखें लिस्ट

देहरादून| उत्तराखंड शासन ने एक बार फिर प्रदेश में...

अमेरिका के अगले राष्ट्रपति बन सकते हैं एलन मस्क! ट्रम्प ने दिया जवाब

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ लेने में...

Topics

More

    सीएम धामी से मिली बॉलीवुड की अभिनेत्री पद्मिनी कोल्हापुरे

    देहरादन| रविवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी से मुख्यमंत्री...

    उत्तराखंड शासन ने 7 पीसीएस अधिकारियों के किए तबादले, देखें लिस्ट

    देहरादून| उत्तराखंड शासन ने एक बार फिर प्रदेश में...

    अमेरिका के अगले राष्ट्रपति बन सकते हैं एलन मस्क! ट्रम्प ने दिया जवाब

    अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ लेने में...

    Related Articles