रोडीज फेम साकिब खान ने शोबिज को अलविदा कह दिया। बीते दिनों हाथ में कुरान लेकर उन्होंने अपनी तस्वीर शेयर की थी। इसके साथ लंबा मेसेज भी था। इसमें लिखा था कि वह शोबिज छोड़ रहे हैं और भविष्य में ऐक्टिंग और मॉडलिंग नहीं करेंगे। उन्होंने बताया था कि वह भटक गए थे।
अब इस्लाम के बताए रास्ते पर चलेंगे। साकिब अब अपने इंस्टाग्राम पर धर्म-अध्यात्म से जुड़े वीडियोज और पोस्ट शेयर कर रहे हैं। अब साकिब के रोडीज ऑडिशन का वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें उन्होंने बताया था कि वह कश्मीर से हैं और पत्थरबाज नहीं हैं।
A post shared by S A K I B K H A N (@saqibkhan_64)
‘कश्मीरी होने की वजह से असुरक्षा’
अब साकिब के ऑडिशन का वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें उन्होंने अपने इंट्रोडक्शन में कहा था, मैं कश्मीर- इंडिया से हूं। मैं एक पत्थरबाज नहीं हूं।
मैं समझ नहीं पाता कि हमें पत्थरबाज क्यों कहा जा रहा। ईमानदारी से जब हमें पूछा जाता है कि साकिब कहां से हो तो मैं हकला जाता हूं। ऐसा असुरक्षा की वजह से क्योंकि लोगों को लगता है कि कश्मीरी है तो पत्थरबाज है।