ताजा हलचल

Road Rage Case: नवजोत सिंह सिद्धू ने सरेंडर करने के लिए सुप्रीम कोर्ट से मांगा समय

नवजोत सिंह सिद्धू ने सरेंडर करने के लिए सुप्रीम कोर्ट से समय देने का अनुरोध किया है. इसके बाद जस्टिस एएम खानविलकर ने आवेदन दाखिल करने के लिए कहा है. जानकारी के अनुसार, अगर चीफ जस्टिस विशेष पीठ का गठन करते हैं तो आज ही इस मामले में सुनवाई हो सकती है. सिद्धू के वकील वरिष्ठ अधिवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए अपने मुवक्किल के आत्मसमर्पण के लिए एक सप्ताह का समय मांगा. सुप्रीम कोर्ट ने सिंघवी को एक उचित आवेदन पेश करने और चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया बेंच के समक्ष इसका उल्लेख करने के लिए कहा. 

क्या था मामला?
27 दिसंबर 1988 की शाम सिद्धू अपने दोस्त रुपिंदर सिंह संधू के साथ पटियाला के शेरवाले गेट की मार्केट में पहुंचे थे. मार्केट में पार्किंग को लेकर उनकी 65 साल के बुजुर्ग गुरनाम सिंह से कहासुनी हो गई. बात हाथापाई तक जा पहुंची. इस दौरान सिद्धू ने गुरनाम सिंह को मुक्का मार दिया. पीड़ित को अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई.

Exit mobile version