उत्तराखंड की योग नगरी ऋषिकेश में देश भर से पर्यटक राफ्टिंग का आनंद उठाने के लिए आते हैं. अगर आप भी ऋषिकेश में राफ्टिंग का प्लान बना रहे हैं तो इस साल आपके पास आखिरी मौका है. आपको बता दें कि इस वीकेंड के बाद से ऋषिकेश में राफ्टिंग बंद हो जाएगी और सीधा अगले साल ही राफ्टिंग दोबारा से शुरू होगी. हर साल मानसून के समय ऋषिकेश में राफ्टिंग बंद हो जाती है. उत्तराखंड में मानसून प्रवेश लेने के बाद से गंगा का स्तर काफी अधिक बढ़ जाता है और ऐसे में राफ्टिंग कराना खतरे से खाली नहीं होता.
ऐसे में वीकेंड पर पर्यटकों की भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है और इसके लिए होटल व्यवसायियों ने अभी से सारी तैयारियां करनी शुरू कर दी हैं.