ताजा हलचल

ओमिक्रॉन का खतरा: दिल्ली में सबसे ज्यादा फैला ओमिक्रॉन का संक्रमण, जानें अन्य राज्यों का हाल

देश में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के खतरे को लेकर राज्य सरकारों ने सावधानियां बरतनी शुरू कर दी हैं इस बीच देश में ओमिक्रॉन के अब तक 781 मामले सामने आ चुके हैं.

ओमिक्रॉन के सबसे ज्यादा मामले दिल्ली में हैं, जिनकी संख्या 238 है. इसके बाद महाराष्ट्र 167, गुजरात 73, केरला 65, तेलंगाना 62, राजस्थान 46, कर्नाटक 34, तमिलनाडु 34 और हरियाणा में 12 हैं.

दिल्ली में बढ़ते ओमिक्रॉन खतरे के बीच सिटी बसें 50% बैठने की क्षमता पर चल रही हैं. बस मार्शल विकास ने कहा, ‘हमारा ध्यान बस के अंदर भीड़ से बचने और शारीरिक दूरी सुनिश्चित करने पर है, हर कोई मास्क पहने हुए है और कोविड दिशानिर्देशों का पालन कर रहा है.’

Exit mobile version