उत्‍तराखंड

ऋषिकेश: सीएम आज करेंगे टिहरी-पौड़ी जिले को जोड़ने वाले जानकीसेतु का लोकार्पण

Advertisement

टिहरी| उत्तराखंड में टिहरी-पौड़ी जिले की सीमा को जोड़ने वाले जानकीसेतु पुल के खुलने का इंतजार खत्म हो गया है.

शुक्रवार दोपहर 12 बजे प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत जानकीसेतु का लोकार्पण करेंगे.

लोक निर्माण विभाग निर्माण खंड नरेंद्रनगर के अधिशासी अभियंता मोहम्मद आरिफ खान ने बताया कि पुल के लोकार्पण के लिए विभाग की ओर से समुचित व्यवस्थायें दुरुस्त कर दी गई हैं.

गौरतलब है कि वर्ष 2014 में मुनिकीरेती पूर्णानंद से स्वर्गाश्रम वेद निकेतन के लिए गंगा के ऊपर लगभग 49 करोड़ की लागत से करीब 346 मीटर लंबे जानकीसेतु का निर्माण हुआ है.

पुल के खुलने से पर्यटकों और स्थानीय लोगों को सहूलियत होगी.

Exit mobile version