ख़तरे से बाहर है ऋषभ पंत, डॉक्टरों ने बताया आई है गंभीर चोटें

आज सुबह दिल्ली-देहरादून हाईवे पर हुए क्रिकेटर ऋषभ पंत के एक्सीडेंट ने उनके फैंस को टेंशन में डाल दिया है। पर आपको बता दे कि अब वह खतरे से बाहर है।

हालांकि उनका इलाज कर रही डॉक्टरों की टीम ने बताया है कि सड़क दुर्घटना में उन्हें कितनी गंभीर चोटें आई हैं। टीवी चैनलों और सोशल मीडिया पर इस हादसे की सीसीटीवी फुटेज़ वायरल हो रही है जिसमें ऋषभ पंत की गाड़ी कथित रूप से पलटती दिख रही है।

बता दे कि हादसे के बाद ऋषभ पंत को पहले रुड़की के सिविल अस्पताल में ले जाया गया था जहां उन्हें प्राथमिक उपचार दिया गया। इसके बाद उन्हें देहरादून स्थित मैक्स अस्पताल में शिफ़्ट किया गया जहां इस समय उनका इलाज जारी है।

हालांकि इस अस्पताल के मेडिकल सुप्रिटेंडेंट डॉ आशीष याग्निक ने बताया है, ”अभी कुछ देर पहले ऋषभ पंत यहां आए हैं। डॉक्टरों की एक टीम उनका निरीक्षण कर रही है। कुछ जांचों के बाद ही हम इस बारे में विस्तार से कुछ कह पाएंगे। फिलहाल उनकी हालत स्थिर बनी हुई है।”

डॉ याग्निक ने ये भी बताया है ”अभी प्लास्टिक सर्जन और ऑर्थोपेडिक यानी हड्डीरोग विशेषज्ञ उनका इलाज़ कर रहे हैं। हमारी जांच प्रक्रिया जारी है। इंटरनल इंजरी के बारे में जांच पूरी होने के बाद ही कुछ बताया जा सकेगा।”

मुख्य समाचार

आम आदमी को झटका, घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम बढ़ें

देश में सोमवार को एलपीजी सिलेंडर के दामों में...

विज्ञापन

Topics

More

    आम आदमी को झटका, घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम बढ़ें

    देश में सोमवार को एलपीजी सिलेंडर के दामों में...

    Related Articles