ताजा हलचल

एक बार फिर से न्यूयॉर्क की सड़कों पर विरोध करने उतरीं रिहाना, हाथ में बोर्ड लिए आईं नजर

0

पॉप स्टार रिहाना पिछले दिनों भारत के किसान आंदोलन पर किए गए ट्वीट को लेकर चर्चा में थी. अब यूएस में चल रहे एश‍ियन-अमेर‍िकन सांप्रदाय‍िक आंदोलन में भी उन्होंने खुलकर समर्थन दिखाया है.

रिहाना ने न्यूयॉर्क शहर में एश‍ियन समुदाय के प्रति नफरत दिखाने वालों के ख‍िलाफ आंदोलन में भाग लिया है. वे जमीनी तौर पर इस विरोध प्रदर्शन में शामिल हुईं.

View this post on Instagram

A post shared by Tina Truong (@teacuptina)

मास्क लगाकर आंदोलन में शामिल हुईं रिहाना

रिहाना हरे और गुलाबी रंग के प्लेकार्ड्स लिए न्यूयॉर्क की सड़क पर उतरीं. इन प्लेकार्ड्स पर बड़े-बड़े अक्षरों में लिखा था- ‘STOP ASIAN HATE’ यानी एश‍ियाई मूल के ख‍िलाफ नफरत बंद करो. इस दौरान रिहाना ने सफेद टी-शर्ट, लेदर पैंट्स और लेदर जैकेट पहन रखा था.

चेहरे पर मास्क लगाए, आंखों पर सनग्लासेज और बेसबॉल कैप पहने रिहाना ने पूरी तरह से अपनी पहचान छिपा रखी थी. वे इस विरोध प्रदर्शन में अपनी अस‍िस्टेंट Tina Troung के साथ खड़ी हुईं. Tina ने रिहाना की ये तस्वीरें साझा की है.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version