चुनावी सियासत गर्म होने के साथ साथ महंगाई का पारा भी हाई हो रखा है. राज्य के शहरी क्षेत्रों में देश में सबसे अधिक महंगाई दर्ज की गई. राज्य के शहरी क्षेत्रों में महंगाई की दर 6.64 से बढ़कर 7.62 प्रतिशत आंकी गई है, जो देश में सबसे अधिक है. देश में सबसे ज्यादा महंगाई वाले 10 राज्यों में उत्तराखंड आठवें स्थान पर है.
सबसे अधिक महंगाई वाले 10 राज्य
राज्य महंगाई दर
हरियाणा 7.23
पश्चिम बंगाल 7.11
जम्मू कश्मीर 6.74
तेलंगाना/हिमाचल 6.72
उत्तरप्रदेश 6.71
मध्य प्रदेश 6.52
महाराष्ट्र 6.47
उत्तराखंड 6.38
कर्नाटक 6.20
झारखंड 6.19