ताजा हलचल

खुफिया इनपुट में खुलासा- नए साल पर पठानकोट जैसे हमले की फिराक में लश्कर और जैश

पठानकोट जैसे बड़े हमले की फिराक (साभार आज तक)
Advertisement

पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद भारत में नए साल पर पठानकोट जैसे बड़े हमले की फिराक में हैं. इंटेलीजेंस ब्यूरो (आईबी) की रिपोर्ट से खुलासा हुआ है कि बामियाल पंजाब इंटरनेशनल बॉर्डर के रास्ते आतंकवादी घुसकर सुरक्षा संस्थानों को निशाना बना सकते हैं. 

आईबी इनपुट्स मिलने के बाद पठानकोट में मिलिट्री बेस पर संभावित आतंकी हमले को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है. आजतक के पास मौजूद एक्सक्लूसिव इंटेलिजेंस रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी इंटर सर्विसेज इंटेलीजेंस (आईएसआई) का नए साल पर पंजाब और जम्मू-कश्मीर में पठानकोट हमले की लाइन पर बड़े हमले कराने का मंसूबा है. 

इंटेलिजेंस एजेंसियों की ओर से तैयार डोजियर के मुताबिक लश्कर, जैश और अन्य आतंकी संगठनों के बीच तालमेल बिठाने के लिए कई बैठकें हुई हैं. पाकिस्तानी सेना/पाक रेंजर्स का मंसूबा इन आतंकवादी संगठनों को साथ लाकर कश्मीर घाटी और पंजाब में हमलों को अंजाम देना है. आतंकी संगठनों को जोड़ने के लिए नवंबर-दिसंबर में पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) में बैठकों के कई दौर हुए हैं.

Exit mobile version