दिल्ली में आज से 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खुलेंगे रेस्तरां, बार और सिनेमा हॉल, नई गाइडलाइंस जारी

दिल्ली में कोरोना मामलों में कमी आने के बाद दिल्ली सरकार ने आज से कुछ पाबंदियों में ढील दे दी है. इसके तहत आज से दिल्ली में रेस्टोरेंट, सिनेमा हॉल और बार 50 फीसदी क्षमता के साथ खुलेंगे. जानकारी के अनुसार मामले कम होने के बाद से ही लगातार व्यापारियों की मांग थी कि पाबंदियों की वजह से उनका काफी नुकसान हो गया है. इसे देखते हुए सरकार को प्रतिबंधों में छूट देनी चाहिए.

बता दें कि DDMA बैठक में गुरुवार को दिल्ली के बाज़ारों में दुकानों का Odd Even नियम ख़त्म करने और वीकेंड कर्फ़्यू हटाए जाने का फैसला लिया गया है. जबकि नाइट कर्फ़्यू जारी रहेगा. वहीं दिल्ली में स्कूल खोलने पर अभी सहमति नहीं बनी है. इसको लेकर डीडीएमए की अगली बैठक में चर्चा होगी.

ये हैं नई गाइडलाइंस

  • दिल्ली में Odd-Even व्यवस्था से मिली राहत.
  • बार और रेस्तरां और सिनेमा हॉल 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खुलेंगे.
  • विवाह समारोहों में अधिकतम 200 लोगों के शामिल होने की अनुमति होगी
  • सरकारी कार्यालयों में 50 प्रतिशत कर्मियों के साथ कामकाज हो सकेगा.
  • दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू हटाया जाएगा, नाइट कर्फ्यू जारी रहेगा.
  • दिल्ली में स्कूल अभी भी रहेंगे बंद

मुख्य समाचार

राशिफल 06-09-2024: आज हरतालिका तीज के दिन क्या आपके सितारे, जानिए

मेष-:आज आपका दिन बेहतरीन रहेगा. इस समय लोग बेहतरीन...

Topics

More

    Related Articles