उत्‍तराखंड

मोहन चट्टी में मलबे में समाया रिसार्ट, एक परिवार के दबने की आशंका; बंद सड़कों को खुलवा रहे डीएम

Advertisement

यमकेश्वर प्रखंड के कई क्षेत्र मूसलधार वर्षा के कारण प्रभावित हैं। स्थानीय नदियां उफान पर आ गई हैं। मोहन चट्टी में एक रिसार्ट मलबे से दब गया। एक परिवार के यहां दबने की आशंका है।

पुलिस और एसडीआरएफ की टीम वहां तक नहीं पहुंच पा रही है। चारों तरफ से सड़कें अवरुद्ध है। डीएम पौड़ी की ओर से जेसीबी भेजी गई है। एसएसपी श्वेता चौबे ने कहा कि स्थानीय लोग की मदद से जानकारी जुटाई जा रही है।

मोहन चट्टी में हुई यह घटना मध्य रात 2:00 बजे की बताई गई है। यहां तक पहुंचने वाले वाया नीलकंठ ,वाया गरुड़ चट्टी सभी रास्ते बंद हैं। पूरे प्रखंड की स्थिति अच्छी नहीं बताई जा रही है। मोहन चट्टी में एक रिसार्ट के ऊपर भारी बारिश का मलबा आने से रिसार्ट के भीतर एक परिवार के दबे होने की आशंका जताई गई है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे के अनुसार, स्थानीय लोगों से सूचना के आधार पर टीम मौके पर रवाना की गई है। सभी रास्ते बंद हैं। जिलाधिकारी की ओर से जेसीबी भेजकर रास्ते खुलवाए जा रहे हैं। एसएसपी स्वयं घटनास्थल के लिए रवाना हुई है।

Exit mobile version