कुछ ही दिनों में 2023 का आगाज हो जाएगा। ऐसे में हर कोई चाहता है कि नया साल उसके लिए खुशियां, सफलता और सौभाग्य लेकर आए। नए साल में हर व्यक्ति अच्छी आदतें अपनाने व अपनी आर्थिक स्थिति को बेहतर करने के लिए कई योजनाएं बनता हैं।
यदि आप भी आने वाले साल में अपनी आर्थिक स्थिति मजबूत करके माता लक्ष्मी की कृपा पाना चाहते है तो आपको ज्योतिष के कुछ नियमों का पालन करना चाहिए।
ज्योतिष के अनुसार यदि आपके घर में कोई खराब, रुकी या बंद घड़ी पड़ी है तो नया साल शुरू होने से पहले इसे घर से हटा दें। घर में बंद घड़ी अशुभ मानी जाता है। जो की बंद किस्मत की ओर इशारा करती है।
इसी के साथ अगर आपके घर में पुराने या टूटे हुए जूते-चप्पल पड़े हैं, तो नए साल के आने से पहले इन्हे घर से बाहर कर दें। ज्योतिष के अनुसार, ये चीजें घर में कंगाली लाती हैं।
हालांकि टूटा हुआ फर्नीचर भी शुभ नहीं माना जाता है। इसे भी नया साल आने से पहले ही बाहर निकाल दें। साथ ही घर में किसी देवी या देवता की खंडित मूर्तियां, फटी तस्वीरें भी अशुभ मानी जाती है। नए साल से पहले इन्हे किसी मंदिर में रख आएं और घर में भगवान की नई मूर्ति स्थापित करें।
पुरानी और अनुपयोगी चीजों को स्टोर करने से धन की देवी लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं और घर छोड़कर चली जाती हैं। ऐसे में नया साल शुरू होने से पहले अपने स्टोर रूम को भी साफ कर लें।